अभनपुर

कोरोना से बढ़ती लापरवाही के जिम्मेदार हम स्वयं ही-दिव्यांश धनकर


अभनपुर ।। आशाएं(उम्मीद की एक किरण) के प्रमुख दिव्यांश राज धनकर ने छत्तीसगढ़ राज्य में बढ़ते कोरोना के कहर के जिम्मेदार स्वयं को और लोगों को बताया है, पूरे भारत देश मे लगातार कोरोना महामारी के मरीज फिर से तेजी से उभर रहे हैं, जिसमे लोगो के दौरा लापरवाही सामने नजर आ रहे हैं,
जिस तरह हम सब लोगों ने हर सम्भव प्रयास किया था सुरवाती दौर में उसी प्रकार आज वो समय फिर से आ गया जब सब को एक होकर ,केंद्र सरकार एवम राज्य सरकार के नियमो को पालन करते हुए अपने साथ अपनो की देश और राज्यो की स्थिति को देखते हुए सतर्क एवम सावधानी बरतनी है।।एवम सुरक्षित होकर ये वर्तमान समय है उसका सबको साथ मिलकर लड़ना होगा ,स्वयं जागरूक होकर दूसरों को जागरूक करना होगा ततपश्चात हम अवश्य ही महामारी से विजयी होंगे ।।

Back to top button