अभनपुर

नौ कुंडीय गायत्री महायज्ञ की तैयारी की मीटिंग आज गायत्री शक्तिपीठ अभनपुर में सम्प्पन


अभनपुर :-गायत्री शक्तिपीठ अभनपुर में 25 से 27दिसंबर 2020 तक यज्ञ का 24 वा वार्षिक उत्सव के रूप में नौ कुंडीय गायत्री महायज्ञ की तैयारी के संबंध में गोष्ठी आयोजित किया गया, जिसमें इस कोरोना काल में घर- घर जाकर यज्ञ का महत्व एवं कोरोना से बचने के लिए जागरूकता अभियान चलाने का संकल्प लिये । इस बैठक में श्री आर एस चौरसिय मुख्य प्रबंधन ट्रस्टी , श्री अशोक साहू सहायक प्रबंधन ट्रस्टी , श्रीमती प्रेमलता साहू, श्रीमती संगीता गिरेपुंजे, कुमारी ममता सेन,अगनू साहू, बी.बी वर्मा ,सेवाराम धनकर जी, कृष्णा सिन्हा, प्रेम सिंह ठाकुर,परमानंद , डागेश्वर साहू, मदन लाल साहू, अनुज साहू, आत्मा राम,महेंद्र कुमार साहू, परिव्राजक हीरा लाल,दिव्यांश राज धनकर एवं अन्य परिजनो की उपस्थिति रहा |

Back to top button