कुनकुरी

पीडीएस गोदाम से दिनदहाड़े चावल की हो रही हेराफेरी देखिए वीडियो

नेहा
कुनकुरी।फरसाबहार ब्लॉक से दिन दहाड़े पंचायत के पीडीएस गोदाम से राशन की हेरा फेरी की तस्वीर सामने आई है। इस तस्वीर में एक पिकअप में पीडीएस गोदाम गझियाडीह से चावल लोड करते हुए साफ देखा जा रहा है। खास बात ये कि ये तस्वीर न केवल सोशल मीडिया में वायरल हो रहे हैं बल्कि प्रशानिक अधिकारियों को भी इन तस्वीरों को भेज दिया गया है। ग्रामीणों ने बाकायदे एसडीएम फरसाबहार और फूड इंस्पेक्टर को लिखित में शिकायत करते हुए बताया कि गझियाडीह पीडीएस गोदाम से सरेआम डंके की चोट पर सरकारी चावल की हेरा फेरी हो रही है और राशन के हकदार हितग्राहियों को राशन नही मिल रहा है। ग्रामीणों की शिकायत में बताया गया है कि गझियाडीह ग्राम पंचायत के लगभग 80 लोगो को इस माह राशन नही दिया गया है ।फरसाबहार एसडीएम चेतन साहू ने बताया कि ग्रामीणों की शिकायत के आधार पर मामले की जाँच की जा रही है।

शोसल मिडिया में वाइरल
Back to top button