खरसिया
घर में अकेली महिला देख छेड़छाड़,व मारपीट आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज

खरसिया । पुलिस चौकी खरसिया अंतर्गत एक महिला से मारपीट व छेड़खानी किये जाने का मामला सामने आया हैं। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस चौकी खरसिया में आरोपी के खिलाफ धारा 354, 354(ख), 323,506, 34 आईपीसी के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।
मिली जानकारी अनुसार 5 जनवरी को पुलिस चौकी खरसिया में महिला द्वारा अजय सिंधी, ठाकुरदिया द्वारा छेड़खानी करने तथा उसकी घर की दो महिलाओं के साथ मारपीट करने की रिपोर्ट दर्ज करायी है । पीड़िता बताई कि 05 जनवरी को 12:00 बजे पति काम करने गया हुआ था । उसी समय अजय सिंधी अकेली देखकर गलत नियत से आंगन में छेड़छाड़ किया । कुछ समय बाद उसके घर की दो महिलाएं भी आ गई और सभी मारपीट कर जान से मारने की धमकी दिये ।