
महिला सशक्तिकरण के तहत
कोरबा (सारंगढ़ )। अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन शाखा कोरबा के द्वारा महिला सशक्तिकरण के तहत विभिन्न विषयों को लेकर वेबीनार का आयोजन किया गया । जिसमें मुख्य विषय परवरिश एक पहेली , गुस्सा परम मित्र , संस्कृति दौर आज का , विषय को लेकर वेबीनार का आयोजन संपंन हुआ । जिसमें छत्तीसगढ़ के साथ अन्य प्रांत की बहनों ने भी भाग लिया , और इस मोटिवेशन वेबीनार का लाभ उठाया । आज के इस वेबीनार में हमारे मुख्य वक्ता रायपुर से आदेश सोनी ने तीनों विषय पर अपना वक्तव्य दिया ।अतिविशिष्ट अतिथि के रूप में हमारे सम्मेलन की सिरमोर हमारी राष्ट्रीय अध्यक्षा श्रीमती शारदा लखोटिया , हमारी राष्ट्रीय सचिव रेखा लखोटिया, हमारी प्रदेश अध्यक्ष उषा अग्रवाल , प्रदेश सचिव आशा गोयल, राष्ट्रीय महिला सशक्तिकरण प्रमुख रूपा अग्रवाल, पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष रेखा महमियां एवं अन्य विभिन्न प्रदेशों की प्रदेश अध्यक्ष एवं बहनों की गरिमामय उपस्थिति रही जिसके लिए अभामामहिला शाखा कोरबा तहे दिल से आभार प्रगट करती हैं । प्रेस को यह जानकारी सरोज सुनालिया कोरबा शाखा अध्यक्ष एवं पर्यावरण प्रमुख , सरिता अग्रवाल कोरबा शाखा सचिव ने यह जानकारी दी है ।