छत्तीसगढ़बालोद

छत्तीसगढ़ में यहाँ उड़ते-उड़ते गीरे तीन कौवे, मचा हड़कंप बर्ड फ्लू का जताया जा रहा आशंका

बालोद । इनदिनों बर्ड फ्लू का खतरा मड़राने लगा है तो वहीं ग्राम पौड़ी में शाम के वक्त उड़ते-उड़ते कौवे अचानक जमीन पर गिर गए और कुछ ही देर बाद उनकी मौत हो गई। दहशत की वजह से गांव वालों ने 2 कौवे को जला दिया और इसकी सूचना जिला प्रशासन को दी गई।

वहीं पशु विभाग द्वारा एक कौवे का सैंपल विभाग जांच के लिए भोपाल भेजे जाने की तैयारी की जा रही है। घटना से जिले में हड़कंप मच गया है।

Back to top button