क्राइमछत्तीसगढ़जशपुरनगरपुलिस

झाड़ फूंक कराने आयी एक महिला के साथ तीन दिवस तक ढ़ोगी बाबा ने किया दुष्कर्म,फरार ढ़ोगी बाबा आया पुलिस के गिरफ्त में…..पढ़िए पूरी खबर….

छत्तीसगढ़/जशपुर। झाड़ फूंक कराने आयी एक महिला के साथ 3 दिनों तक रेप करने के आरोप में कांसाबेल थाना पुलिस ने एक ढोंगी बाबा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। महिला जब बाबा के चंगुल से बचकर आयी तो उसने पुलिस को पूरा मामला बताया । प्रार्थिया की शिकायत पर कांसाबेल पुलिस ने बाबा को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस द्वारा प्रेस को दी गयी जानकारी के मुताबिक मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 19-03-2021 को थाना-कांसाबेल क्षेत्रान्तर्गत गांव की निवासी प्रार्थिया ने थाना-कांसाबेल में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी शारीरिक स्थिति ठीक नहीं रहने के कारण झाड़-फूक करवाने के लिए बेलाघाट के बाबा रामप्रसाद के पास करीबन दो वर्ष पूर्व से जा रही थी।

दिनांक 15-03-2021 दिन सोमवार को बाबा रामप्रसाद ने प्रार्थिया/पीड़िता को मारने-पीटने की धमकी देते जबरदस्ती बेलाघाट ले जाकर उसके झोपड़ी में घुसाकर डरा-धमकाकर उसके साथ 03 दिन तक दुष्कर्म किया, रिपोर्ट पर थाना-कांसाबेल में अपराध क्रमांक 42/2021 धारा 376 भादवि. 25 आर्म्स एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना कार्यवाही करते हुए आरोपी का पता-तलाश किया जा रहा था।

Back to top button