क्राइमछत्तीसगढ़पुलिसबस्तर

बाघ की खाल के मामले में पाँच और लोगों गिरफ्तार जानिए पूरा मामला……

बस्तर । छत्तीसगढ़ के बस्तर से बरामद की गई बाघ की खाल के मामले में अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इस मामले में पांच और लोगों को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि इन सभी की संलिप्तता की बात सामने आई है। गिरफ्तार लोगों में दो पुलिसकर्मियों समेत सरकारी स्कूल का एक शिक्षक शामिल है।

बस्तर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी ने बताया कि इनमें से दंतेवाड़ा जिले के दो ग्रामीण कथित तौर पर बाघ को मारने और अन्य आरोपियों को खाल देने में लिप्त थे। बस्तर जिले के जगदलपुर शहर में शुक्रवार को पुलिस ने बाघ की खाल के साथ पांच पुलिस कर्मियों समेत आठ लोगों को गिरफ्तार किया था।

अधिकारियों को जानकारी मिली थी कि कुछ संदिग्ध व्यक्ति जगदलपुर शहर में बाघ की खाल को लेकर शिवरात्रि में तांत्रिक पूजापाठ करने के लिए आ रहे हैं। गिरफ्तार आरोपियों ने बताया था कि वह शिवरात्रि में पूजा करके सुख समृद्धि प्राप्त करने के लिए बाघ की खाल लेकर आए थे।

पुलिस महानिरीक्षक ने बताया कि इस मामले में बीजापुर जिले में तैनात सहायक उप निरीक्षक संतोष बघेल और रमेश अगनपल्ली को भी पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया था और शनिवार को दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया। इनके अलावा बस्तर जिले के सरकारी स्कूल में तैनात शिक्षक रामेश्वर सोनवानी को भी गिरफ्तार किया गया है।

रायपुर की पुलिस साइबर सेल ने सोनवानी को अभनपुर इलाके से उस समय पकड़ा, जब वह फरार होने की फिराक में था।

Back to top button