छत्तीसगढ़लोरमी

लोरमी में हुआ भव्य मेडिकल उद्घाटन ,उद्देश्य को पूरा करना होगा लक्ष्य दिया मोबाइल नम्बर


लोरमी।आज लोरमी ब्लाक में कश्यप मेडिकल एजेंसी का उद्घाटन किया गया जिसमें लोरमी के मेडिकल प्रेसिडेंट माननीय निरंजन लाल अग्रवाल जी उद्घाटन किए जिसमें मुकेश कश्यप डालचंद कश्यप राकेश कश्यप मनीष कश्यप शामिल हुए
,उद्देश्य लोरमी के सभी मेडिकल वासियों को दूसरे जगह से दवाइयां मंगाने पढ़ती थी अब हमारे लोरमी में मेडिकल एजेंसी खुल गई है जिससे मेडिकल मेडिकल वालों को ज्यादा घटनाओं का सामना नहीं करना पड़ेगा और लोरमी में ही सभी कंपनियों का दवाइयां प्राप्त कर सकेंगे,जिस के प्रोपराइटर मुकेश कश्यप(9907685022) डालचंद कश्यप(9753232091) राकेश कश्यप मनीष कश्यप शोभाराम कश्यप डॉक्टर बलदाऊ गोस्वामी अकाश कश्यप और छत्तीसगढ़ के गायक जीपी जयसवाल जी उपस्थित रहे, माननीय निरंजन लाल अग्रवाल जी और मिंटू छाबड़ा जी इसमें मुख्य अतिथि रहे आसपास के 20 डॉक्टरों का भी आगमन हुआ।

Back to top button