छत्तीसगढ़जगदलपुर

दर्दनाक हादसा 9 ग्रामीणों की मौत 25 से अधिक लोग घायल

जगदलपुर । पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने उड़ीसा गए नगरनार थाना के कल्चा गांव के रहने वाले 35 से अधिक ग्रामीण वापसी के दौरान पिकअप अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराने से 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि चार अन्य ने अस्पताल ले जाते वक्त दम तोड़ दिया।

उड़ीसा के कोरापुट थाना अंतर्गत मुर्ताहांडी एवं आमगांव के बीच यह हादसा होना बताया गया है। देर शाम हुई इस घटना की सूचना जिला प्रशासन बस्तर को मिलने पर राजस्व विभाग की टीम मौके पर रवाना हुई है। घटना में 25 से अधिक लोग घायल भी बताए जा रहे हैं, जो कि समारोह में शामिल होने गए थे और एक ही गाड़ी में सवार थे।

फिलहाल घायलों को उड़ीसा के कोरापुट अस्पताल में रेफर किया गया है। राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर जिस जगह हादसा हुआ है उसके नजदीक सड़क सुधार का काम चल रहा था और गाड़ी अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई जिससे इतने लोगों की जान गई।

Back to top button