इस गांव में डिप्टी कलेक्टर बनने पर जाने कैसा है मौहाल

साकेत जांगडे
बिर्रा- बम्हनीडीह विकासखंड के ग्राम पंचायत बिर्रा से टीआर भारद्वाज जी के डिप्टी कलेक्टर बिलासपुर बनने पर शुभचिंतकों ने हर्ष व्यक्त कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। गौरतलब है कि बिर्रा के बहुमुखी प्रतिभा के धनी टीआर भारद्वाज जी का सर्वप्रथम 14 जनवरी 2008 को नारायणपुर जिले में प्रथम पोस्टिंग हुई थी।उसके बाद उनका मार्च 2015 में कोरबा जिले में तहसीलदार के पद पर नियुक्त हुए जहां वे अगस्त 2018 तक कार्यरत रहे।फिर अगस्त 2018 से नवम्बर 2020 तक बिलासपुर में तहसीलदार पद रहते हुए उनको बिलासपुर डिप्टी कलेक्टर की जिम्मेदारी दी गई है।इससे पहले वे बम्हनीडीह,चांपा,बिलाईगढ-बलौदाबाजार,भैंसमा-कोरबा में भी नायब तहसीलदार के पद रहें हैं। उनके इस उपलब्धि पर व्याख्याता मनोज कुमार तिवारी,भूवनेश्वर देवांगन,सम्मेलाल यादव,अशोक देवांगन,बुद्धेश्वर कश्यप, जितेन्द्र तिवारी,चित्रभानू पांडेय,सुरेश चंद कर्ष,लक्ष्मी बंजारे, रामकिशोर देवांगन,मनबोध पटेल, डॉ कुश पटेल, मिडिया के साथी हेमंत जायसवाल,एकांश पटेल,संजू साहू, राघवेन्द्र पांडेय, दिनेश थवाईत, कृष्णा कश्यप,फिरतराम साहू,कन्हैया लाल देवांगन, पटवारी नरेंद्र पटेल सहित शुभचिंतकों ने हर्ष व्यक्त करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।