जाजंगीर चांपा
छत्तीसगढ़ शासन केबिनेट मंत्री जगतगुरु गुरु रूद्रकुमार द्वारा युवा सम्मान से सम्मनित हुए — साकेत जांगड़े

जांजगीर चाम्पा । 8 नवम्बर को प्रदेश सतनामी समाज छत्तीसगढ़ के आह्वान पर रायपुर डोमा में राज्य स्तरीय युवा सम्मेलन एव युवा सम्मान समारोह में छत्तीसगढ़ शासन केबिनेट मंत्री व गिरौदपुरी धाम गद्दीनशीन गुरु रूद्रकुमार व रायपुर ग्रामीण विधायक माननीय सत्यनारायण शर्मा , प्रदेश सतनामी समाज छत्तीसगढ़ प्रदेशाध्यक्ष हेमन्त सांग व युवा प्रकोष्ठ प्रदेशाध्यक्ष माननीय दीपक मिरी द्वारा राज्य स्तरीय युवा सम्मान से श्री साकेत जांगड़े प्रदेश सचिव प्रदेश सतनामी समाज छत्तीसगढ़ द्वारा सम्मानित किया गया !
