क्राइमजाजंगीर चांपाडभरा

डभरा क्षेत्र के बंधवा तालाब के पास एक युवक की तेजधार हथियार से हत्या …..पढ़िए…. पूरी खबर….

जांजगीर-चाँपा । जांजगीर-चाँपा के डभरा क्षेत्र के बंधवा तालाब के पास एक युवक का रक्तरंजित शव पड़ा हुआ है। सूचना पर मौके पर जाकर शव का पंचनामा कर पीएम के लिए भेज दिया गया है।प्रथम दृष्टया गला रेत कर हत्या करना दिखाई दे रहा है, मामले में अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।

Back to top button