डभरा फगुरम मंडी में अन्नदाताओं के साथ खिलवाड़ ,देखिए वीडियो

जाजंगीर चांपा। छत्तीशगढ़ जिला जांजगीर चंपा के विकाशखण्ड डभरा के अंतर्गत आने वाले फगुरम धान मंडी में किसानों से जानकारी मिलने पर हमारी मिडिया टीम पहुंची तो धान मंडी के प्रबंधक और स्टाफ के निर्देशानुसार जो तौल किया गया था जिसको पुनः तौल कराने पर प्रत्येक बोरी में 1 से 2 किलो प्रति बोरी में अधिक पाया गया।
जिसे देखकर किसान आक्रोशित हुए और साथ ही किसानों द्वारा बताया गया कि टोकन के लिये भी आप्रेटर रामचन्द्र साहू द्वारा 500 से 1000 रुपये लिये जा रहे हैं ।
इस सम्बंध में जब हमारी टीम ने सोसाइटी प्रबंधक से उनका पक्ष जानना चाहा तो अपनी जिम्मेदारी को दरकिनार करते हुये अनभिज्ञता और गैरजिम्मेदाराना जवाब देते हुए शासन के निर्धारित नियमानुसार किसान हितैषी जवाब ना देते हुये कहा कि मेरी कोई जिम्मेदारी नही है ।
वहीं इस पूरे मामले को लेकर जिला अधिकारी डी एम ओ को दूरभाष के माध्यम से जानकारी देने का प्रयास किया गया तो फ़ोन नही उठाया । वहीं देखते है इस पूरे मामले में शासन प्रशासन क्या कार्यवाही कर पाती है ।