नाबलिक से दुष्कर्म बहला फुसला कर भगा ले गया था, फिर किया था दुष्कर्म लिखित आवेदन पत्र पर पास्को एक्ट के तहत कार्यवाही…..

जाँजगीर चाँपा:- थाना बाराद्वार में प्रार्थियां ने लिखित आवेदन पेश कर रिपोर्ट दर्ज कराई की दिनांक 30.08.2018 के प्रातः 10:00 बजे ग्राम लवसरा निवासी प्राणनाथ बरेठ पिता दादू लाल इसे नाबालिक जानते हुए बहला फुसला कर शादी करूंगा कहकर भगा कर अपने घर ले जाकर इसके साथ जबरन बलात्कार किया है की रिपोर्ट पर धारा 363, 366, 376 भादवी व 4,6 पाक्सो एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया| मामले की गंभीरता को देखते हुए श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदया श्रीमती पारूल माथूर ( भापुसे ) , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री संजय महादेवा , अनुविभागीय पुलिस अधिकारी चांपा श्रीमती पदमश्री तवंर को घटना के संबंध में अवगत कराकर आवश्यक दिशा निर्देश प्राप्त किया गया । विवेचना के दौरान दिनांक 19.03.2021 को आरोपी प्राणनाथ बरेठ पिता दादू लाल बरेठ उम्र 28 वर्ष ग्राम लवसरा थाना बाराद्वार जिला जांजगीर चांपा ( छ.ग ) के विरूद्ध धारा सदर का सबुत पाये जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है ।
