जाजंगीर चांपा

प्रदेश सतनामी समाज (समाजिक एकता मिशन का प्रदेश स्तरीय बैठक प्रमाण पत्र वितरण शपथ ग्रहण समारोह हसौद में संपन्न

साकेत जांगड़े

8 नवम्बर को प्रदेश सतनामी समाज( सामाजिक एकता मिशन) का ग्राम हसौद में दोपहर 1:00 बजे प्रदेश स्तरीय सम्मेलन संपन्न हुआ ,मुख्य रूप से प्रमाण पत्र ,वितरण किया शपथ ग्रहण किया ,एवं देश समाज को आगे बढ़ाने के लिए विचार-विमर्श चर्चा किए इस बैठक में अधिक से अधिक कार्यकर्ता गण उपस्थित हुए गांव से ,जिला से ,राज्य से, आए हुए थे, मुख्य रूप से आदरणीय सम्माननीय सुनिल रात्रे जी (प्रदेश अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ )इन्होंने बहुत ही अच्छा समाज के लिए संदेश दिये , कि प्रमाण पत्र, शपथ ग्रहण हुआ, इनहोने आगे बताया कि शिक्षित रहो संगठित रहो बाबा भीम साहब जी के मिशन को आगे बढ़ाना है, हम सब को एकता में रहकर कार्य करना है ,तभी हमारा देश ,समाज आगे बढ़ेगा एवं (माननीय संतोषी रात्रे जी प्रदेश सचिव एवं जिला अध्यक्ष) इन्होंने भी समाज के लिए बहुत ही सुंदर संदेश दिये , इस संगठन के माध्यम से हम यह बताना चाहते हैं कि जमीनी स्तर से आगे उठाना है सभी को एकता से रहना है। एकजुट रहकर कोई भी बड़े कार्य को कर सकते हैं, बाबाजी के संदेशों को अमल करें संविधान निर्माता बाबा साहब के मिशन को आगे बढ़ाएंगे शिक्षित रहो संगठित रहो हम सब एक होकर काम करेंगे एवं माननीय हलधर रत्नेश जी संगठन मंत्री इन्होंने भी सुंदर संदेश दिए, हम सबको एकता में रहकर कार्य करेंगे एवं महापुरुषों की अमृतवाणी को अमल करना है तभी देश ,समाज आगे बढ़ेगा ,-कार्यक्रम में उपस्थित कार्यकर्ता गण श्रीमती नीता सोनवानी जिला उपाध्यक्ष, चांद कुमारी जिला प्रभारी, संस्कृति ,वि.,( भूषण कुमार रात्रे जिला प्रभारी )धनेशवर रात्रे जिला संयोजक)राजा बंजारे जिला मीडिया प्रभारी)सुरज बंजारे जिला उपाध्यक्ष) मनोज नारंग जिला सचिव) अमित कुमार जिला कोषाध्यक्ष )दीपक अजगलले ब्लॉक अध्यक्ष) ,अमित कुमार जिला कोषाध्यक्ष ) सरिता रात्रे ब्लॉक सचिव) अजय भारती ब्लॉक सचिव )आदि समस्त कार्यकर्ता गण उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाया।

Back to top button