जाजंगीर चांपा

सचिव के साथ हुए मारपीट का वीडियो हुआ वायरल ….कार्यवाही की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन

जाजंगीर चांपा । पंचायत सचिव संघ जिला पंचायत जांजगीर चाँपा के आह्वान पर जनपद पंचायत अकलतरा ग्राम किरारी के सचिव मो.ईलाही के साथ दिनाँक 07.12.2020 को ग्राम पंचायत भवन किरारी में जिला के जाँच अधिकारी एवं मुख्य कार्यालय अधिकारी जनपद पंचायत अकलतरा के समक्ष 7 ग्रामीणों द्वारा मारपीट एवं दुर्व्यवहार किया गया है।

घटना का उक्त व्यक्तियों के ऊपर थाना अकलतरा में एफ.आई.आर दर्ज किया जा चुका है जिस पर आज दिनांक तक कोई भी कार्यवाही नहीं किया गया है जिससे पूरे जिले के समस्त सचिव आक्रोशित हैं आज सोमवार से पंचायत सचिव संघ जिला जांजगीर- चांपा के आव्हान पर ब्लॉक स्तर पर समस्त ग्राम पंचायत सचिव अपने आत्मसम्मान बचाने के लिए काली पट्टी लगाकर काम बंद ,कलम बंद, हड़ताल करने के लिए बाध्य होंगे जिसकी संपूर्ण जवाबदारी शासन प्रशासन की होगी।

Back to top button