धरमजयगढ़

धूम केतु की तरह उभरे शशी पटेल
प्रदेश अध्यक्ष विष्णु देव साय ने फोन के माध्यम से दिये बधाई एवं आशीर्वाद


विनोद पटेल

धरमजयगढ़ । भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष विनायक पटनायक मंडल अध्यक्ष गोकुल नारायण यादव की अनुशंसा पर मंडल धर्मजयगढ के युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष शशी पटेल की घोषणा की, शशी पटेल के अध्यक्ष बनने पर युवाओं सहित प्रमुख लोगों ने खुशी जाहिर की मंडल पदाधिकारियों सहित युवा कार्यकर्ता,, वरिष्ठ नेता, महिला मोर्चा सहित सभी वर्ग के लोगों ने बधाई दी, विदित हो की शशी पटेल को पूर्व में जिसकी भी जिम्मेदारी सौंपी गई उसमें वह हमेशा खरा उतरे हैं, जिससे देखते हुए पार्टी ने उन्हें यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है, शशी पटेल के अध्यक्ष बनने पर निश्चित ही पार्टी को मजबूती मिलेगी,,जिला महामंत्री अरुण धरदीवन, जिला मंत्री लिनव राठिया,मंडल अध्यक्ष गोकुल नारायण यादव,नगर पंचायत उपाध्यक्ष टार्जन भारती, टीकाराम पटेल,नीलमणी पटेल ज़िला कार्यसमिति सदस्य,महामंत्री अनिल पांडेय शिशुपाल गुप्ता,मण्डल उपाध्यक्ष लक्ष्मी राठिया, कोशाध्यक्ष किशोर राठिया, विनोद पटेल मंत्री,भावना सावरकर,उर्मिला यादव, सहित प्रमुख लोगों ने बधाई दी।

Back to top button