डॉ. सुधीर सिंह गौर, ग्लोबल टीचर अवार्ड से सम्मानित….अंर्तराष्ट्रीय स्तर में 72 देशों के चुनिंदा शिक्षकों को मिला सम्मान…

शिक्षा के क्षेत्र में एक और मिल का पत्थर हमारे छत्तीसगढ़ के विद्वान शिक्षक डॉक्टर सुधीर सिंह ने हासिल की है। सिर्फ छतीसगढ़ ही नही अपितु पूरे भारत वर्ष के शिक्षा एवं शिक्षा से जुड़े लोगों के लिए उपलब्धि हासिल की है।बिलासपुर निवासी डॉ. सुधीर सिंह गौर को ग्लोबल टीचर अवार्ड से सम्मानित किया गया है !
ये वर्तमान में अटल बिहारी बाजपेयी विश्वविध्यालय के लॉ कॉलेज में राजनीति विज्ञान विषय के सहायक प्राध्यापक हैं!
यह अवार्ड इन्हें उच्च शिक्षा में इनके विशेष उपलब्धियों के लिए दिया गया है!
यह अवार्ड अन्तराष्ट्रीय स्तर पर प्रदान किया गया है जिसमे 72 देशों के शिक्षकों को शामिलकिया गया था!
डॉ. सुधीर सिंह गौर जी के इस सम्मान से पहले उच्च शिक्षा में हाई क्वालिटी रिसर्चजर्नल में कई रिसर्च पेपर प्रकाशित हुए हैं, जो कि सटीक और ज्ञानवर्द्धक हैं। इन्होने सैकड़ो कोफ्रेंस/सेमिनार/वर्कशॉप में लेक्चर दिए हैं तथा विभिन्न कार्यक्रमो में भागीदारी दी है डॉ. सुधीर सिंह गौर जी उच्च शिक्षा के क्षेत्र में विशेष योगदान के लिए प्रयत्नशील रहते हैं एवं इनके इसी उपलब्धियों के लिए इन्हें अन्र्तराष्ट्रीय स्तर पर ग्लोबल टीचर सम्मान से सम्मानित किया गया है, जो कि छतीसगढ़ के साथ साथ पूरे भारतवर्ष के लिए गौरव की बात है