बिलासपुर
सनसनी खबर – युवक की दिनदहाड़े गोली मारकर की हत्या आरोपी फरार

बिलासपुर।बिलासपुर के तोरवा थाना इलाके के लाल खदान में पुरानी रंजिश के चलते गोलीकांड की घटना को अंजाम दिया गया है। यहाँ शाम को घर के बाहर युवक बिल्लू श्रीवास मौजूद था, तभी कार सवार कुछ युवक आए और उस पर गोली चला दी।
गोली लगने के बाद बिल्लू गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे आनन-फानन में अपोलो अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया बताया जा रहा है कि कार सवार युवक ने बिल्लू को गोली मारा है जिसके बाद वह फरार चल रहा है।
गोली मारने का कारण आपसी विवाद है। दोनों आपस में दोस्त भी है और बदमाश है, घटना के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।