मध्यप्रदेश

आशिक ने अपने प्रेमिका को दिनदहाड़े मारी गोली फिर अपने आपको गोली मारकर अपनी जीवनलीला की समाप्त क्या था पूरा मामला पड़िए

लड़की राजगढ़ में कांस्टेबल पद पर पदस्थ
प्रेमिका की शादी अन्य जगह तय होने से नाराज फिल्मी स्टाईल में प्रेमिका की सुनसान जगह पर गाडी रोक कर पिस्टल से पहले तो उसे गोली मारी फिर खूद को भी गोली मारकर घायल कर लिया। गोली की आवाज सुनकर घटनास्थल पर लोगों की भीड जमा हो गई और दोनों ही घायल प्रेमी प्रेमिका को बडवानी स्वास्थ्य केन्द्र पर भेजा गया जहां उनका उपचार जारी है।

पुलिस ने बताया है कि धार जिले के नर्मदा नगर रहने वाला करन ठाकुर पल्लवी नामक युवती से प्रेम करता था। जब करन को इस बात की भनक लगी कि पल्लवी की शादी अन्य जगह उसके परिवार वालों ने तय कर दी है जिससे वह काफी तनाव में था।
जब करन को पता चला कि पल्लवी निजी कार से बडवानी की ओर आ रही है तो उसने सुनसान इलाके में कार को रोक कर पल्लवी पर फायर कर दिया और फिर खूद को गोली मार दी। इस मामले को लेकर पुलिस ने युवक के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध कर आगे की कार्यवाही में जुट गई है।

Back to top button