
● जिला पुलिस की कार्यवाही में 2020 में जप्त किए गए ₹19.46 लाख मूल्य का शराब….
● प्रकरणों में जप्त 50 दुपहिया और 08 चार पहिया होंगे राजसात…
रायगढ़
। जिला पुलिस रायगढ़ की अवैध शराब के विरुद्ध कार्यवाही गत वर्ष की तुलना में लक्ष्य से 35% अधिक की जा चुकी है । पुलिस अधीक्षक रायगढ़ श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा अपराधों पर अंकुश लगाने प्रतिबंधात्मक कार्यवाही के साथ माइनर एक्ट की कार्यवाही अधिक से अधिक करने हेतु सभी थाना व चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया था, लंबे समय तक लॉकडाउन के बावजूद जिला पुलिस द्वारा अवैध शराब की बिक्री एवं परिवहन लगातार कार्यवाही करने पर गत वर्ष की तुलना में कार्यवाही कहीं ज्यादा की जा चुकी
है।

आज पुलिस अधीक्षक द्वारा 15 दिसंबर तक की स्थिति में गत वर्ष एवं इस वर्ष के वार्षिकी आंकड़ों की समीक्षा कर थाना, चौकी प्रभारियों को महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिया गया है । माइनर एक्ट अन्तर्गत आबकारी एक्ट की कार्यवाही गत वर्ष की तुलना में 35% अधिक की जा चुकी है । इस वर्ष जप्त शराब का मूल्य 19,46,609 रुपए का है ।

गत वर्ष एवं इस वर्ष की तुलनात्मक कार्यवाही की समीक्षा में वर्ष 2019 में जिला पुलिस द्वारा 168 प्रकरण अंग्रेजी शराब, 774 प्रकरण देशी शराब तथा 822 प्रकरण महुआ शराब के बनाए गए थे । गत वर्ष विभिन्न प्रकार के शराब के विक्रय/परिवहन पर कुल 1,764 प्रकरणों में 1,769 आरोपियों का चालान किया गया था, आरोपियों से 5,999 लिटर शराब कीमती लगभग 10,43,967 रूपये के जप्त किये गये थे । अवैध शराब परिवहन करने वाले आरोपियों की 32 दुपहिया एवं 08 चार पहिया को जप्त किया है।
गत वर्ष की तुलना में इस वर्ष 2020 को 15 दिसम्बर तक की स्थिति में 120 प्रकरण अंग्रेजी शराब, 576 प्रकरण देशी शराब तथा 1668 प्रकरण महुआ शराब के बनाए गए हैं । उल्लेखनीय है कि इस वर्ष अवैध शराब के 240 प्रकरणों में शराब की मात्रा अधिक होने पर आरोपियों को रिमांड पर भेजा गया । शराब के अवैध परिवहन के मामले में इस वर्ष 50 दुपहिया एवं 08 चार पहिया की जप्ती की गई, जिन्हें राजसात कराने प्रतिवेदन जिला दंडाधिकारी की ओर भेजा गया है । इस प्रकार इस वर्ष 15 दिसम्बर तक अवैध शराब के विक्रय एवं परिवहन पर कुल 2364 प्रकरणों में 2393 आरोपियों को चालान किया गया है, जिनसे 12,291 लिटर शराब की जप्ती की गई है । जप्त शराब की कीमत लगभग 19,46,609 रूपये के हैं । पुलिस अधीक्षक श्री संतोष कुमार सिंह के अनुसार आगे भी अवैध शराब के विक्रय एवं परिवहन पर जिला पुलिस की लगातार कार्यवाही जारी रहेगी ।