आबकारी विभाग की बड़ी कार्यवाही…..तीन अलग -अलग जगह कार्यवाही… जाने कहाँ हुई कार्यवाही

जगन्नाथ बैरागी
रायगढ़। छाल पुलिस द्वारा आज अवैध शराब पर कार्यवाही करते हुए दो लोगो से 6 लीटर अवैध महुआ शराब जब्त किया गया है। मुखबिर के सूचना के बाद आज आरोपी राम नारायण यादव पिता चमार साय यादव उम्र 50 वर्ष साकिन कुदमुरा थाना करतला जिला कोरबा से स्थल चौक बांधापाली के पास 3 लीटर अवैध महुआ शराब बिक्री हेतु ले जाते पाया गया तो वही ओमप्रकाश सारथी पिता स्वर्गीय साधराम सारथी उम्र 42 वर्ष साकिन हाटी को ग्राम हाथी ओमप्रकाश सारथी का घर के पास 3 लीटर अवैध महुआ शराब बनाकर बिक्री हेतु कब्जे में रखना पाया गया जिनसे शराब जब्त कर धारा 34(1)(क) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया है।
कोतवाली पुलिस की कार्यवाही

कोतवाली पुलिस द्वारा इंदिरा नगर चौक के पास शराब बेचे जाने की मुखबिर सूचना पर शराब रेड कार्यवाही किया गया । आरोपिया लक्ष्मी बाई पति स्व. पंचराम यादव 60 साल इंदिरा नगर कोतवाली के पास से 15 नग देशी प्लेन एवं 30 नग देशी मशाला शराब जप्त किया गया है । आरोपिया के विरुद्ध धारा 34-2,59-क आबकारी एक्ट की कार्यवाही की गई है ।
बरमकेला पुलिस की कार्यवाही

बरमकेला पुलिस द्वारा आज ग्राम चांटीपाली मार्ग पर आरोपी 1- नरेन्द्र सारथी पिता मनोहर सारथी 30 साल झनकपुर बरमकेला 2- सुकलाल सारथी पिता मिलाउ 50 साल निवासी ग्राम खरवानीपारा बरमकेला 3- भागीरथी सिदार पिता दीनदयाल 25 साल निवासी ग्राम खरवानीपारा बरमकेला को अवैध रूप से भकुर्रा जंगल से महुआ शराब लेकर आते समय पकड़े । आरोपियों से 15-15 लीटर कुल 45 लीटर महुआ शराब जप्त किया गया है । आरोपियों के विरुद्ध थाना बरमकेला में धारा 34-2,59-क आबकारी एक्ट की कार्यवाही की गई है ।
