छत्तीसगढ़रायगढ़

कृषि स्नातक अधिकारी संघ ने किया पुसौर थाने का घेराव..थाना प्रभारी द्वारा दो दिवस में कार्यवाही का आश्वासन……

नशे के हालत में ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी से अश्लील गाली-गलौच और मारपीट का मामला..

रायगढ़ । आये दिन शासकीय सेवकों से अभद्र व्यवहार एवं मारपीट, धक्का मुक्की की घटना लगातार बढ़ती जा रही है। इस तरह की घटनाओं से शासकीय कर्मचारियों को शासन की योजनाओं के कुशल क्रियान्वयन करने में बहुत कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।

एक सप्ताह पूर्व दिनांक 8 जनवरी 2021 को पुसौर विकास खंड के ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी ऋषिकांत शांडिया, क्षेत्र- गोतमा के साथ ग्राम- कोतासुरा के उपसरपंच मित्रभानु मालाकार, ललित वैष्णव वल्द भागवतीया वैष्णव एवं रामभरोस सिदार द्वारा अभद्र व्यवहार करते हुए ललित वैष्णव द्वारा धक्का मुक्की एवं मारपीट करने की निंदनीय घटना सामने आयी है। संबंधित अधिकारी के अनुसार उनके साथ उपरोक्त ग्रामीणों द्वारा नशे की हालत में ग्राम कोतासुरा एवं गोठान कोतासुरा में अभद्र व्यवहार एवं धक्का मुक्की के साथ हाथ उठाया गया है।

जिस समय यह घटना हुई उस समय गोठान में ग्राम पंचायत सरपंच श्रीमती तुला मालाकार, गौठान समिति अध्यक्ष श्रीमती धनमेत सतनामी एवं छत्तीसगढ़ शासन की महत्वाकांक्षी योजना गोधन न्याय योजना अंतर्गत केंचुआ खाद तैयार कर रहीं महिला स्व सहायता समूहों की महिलाएं भी उपस्थित थीं। फिर भी ललित वैष्णव वल्द भागवतीया वैष्णव द्वारा महिलाओं के सम्मान को ध्यान में न रखते हुए गाली गलौज तथा मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया।

इस घटना से ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी पद की गरिमा को भी ठेस पहुंची है। संबंधित अधिकारी द्वारा पुलिस थाना पुसौर में लिखित में रिपोर्ट दर्ज कराने हेतु आवेदन देने के बाद भी रिपोर्ट दर्ज नहीं की गयी है। इस घटना से सभी ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारियों मे आक्रोश व्याप्त है।

संघ ने इस संबंध में उप संचालक कृषि महोदय से भी चर्चा की। उप संचालक कृषि, रायगढ़ द्वारा मामले की गंभीरता को समझते हुए संबंधित अधिकारी के कार्यक्षेत्र में तत्काल परिवर्तन करते हुए संबंधित थाने में सूचना देने की त्वरित कार्यवाही की ।
जिसके लिए छ. ग. कृषि स्नातक शासकीय कृषि अधिकारी संघ, जिला रायगढ़ ने उनका धन्यवाद ज्ञापित किया है।

पुलिसिया कार्यवाही संदेह के घेरे में:-
एक डयूटी पे कार्य करने वाले शासकीय कर्मचारी से नशे की हालत में गाली-गलौच मारपीट किया जाना और पीड़ित शासकीय कर्मचारी द्वारा थाने में रिपोर्ट लिखाने जाना और पुसौर थाने में आज तक दोषियों के खिलाफ उचित कार्यवाही करना तो दूर एफआईआर तक नही लिखना पुसौर पुलिस की संवेदनहीनता को दर्शाने के लिए काफी है।
संबंधित थाने के व्यबहार से संघ संतुष्ट नहीं है। इसी तारतम्य में संघ के समस्त पदाधिकारी एवं सदस्यों का दल रविवार दिनांक 17 जनवरी 2021 को पुलिस थाना पुसौर के थाना प्रभारी से भेंट कर चर्चा करने गया। किन्तु थाना प्रभारी के अन्यत्र आवश्यक कार्यों में व्यस्त होने से दूरभाष द्वारा संपर्क किया गया। इस बातचीत में आगामी दो दिनों में जांच कर आवश्यक कार्यवाही करने का आश्वासन थाना प्रभारी महोदय द्वारा दिया गया है। कृषि स्नातकों के संघ को पुलिस थाना पुसौर के द्वारा शीघ्र ही दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही होने का विश्वास है।

कार्यवाही नही होने पर उग्र आंदोलन करेगा कृषि स्नातक अधिकारी संघ:-

जिला मीडिया प्रभारी विश्वनाथ बैरागी ने संघ के माध्यम से मीडिया को बताया कि 8 तारीख से थाने में पीड़ित द्वारा सूचना देने के पश्चात भी अब तलक कोई कार्यवाही तो दूर थाना प्रभारी द्वारा एफआईआर तक न लिखना पुलिस की असंवेदनशीलता प्रदर्शित कर रही है, संघ के अनुसार अगर दोषियों पर जल्द से जल्द कार्यवाही नही हुवी तो जिले से समस्त कृषि अधिकारी न्यायप्रिय एस. पी. संतोष सिंह और कलेक्टर को ज्ञापन सौपेंगे या उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।

क्या कहते हैं थाना प्रभारी पैंकरा:-

कर्मचारी द्वारा मुझे 8 तारीख़ को इस सम्बन्द्ध में आवेदन दिया गया था , किसी अन्य काम मे व्यस्त होने के कारण कार्यवाही नही कर पाया, मैं 2 दिन में कार्यवाही करूँगा आप लोग निश्चिंत रहें।

Back to top button