छत्तीसगढ़रायगढ़सारंगढ़

जनपद पंचायत सारंगढ़ के इस ग्राम में पंचों के करा दिया गया फर्जी हस्ताक्षर कर राशि हड़प लिया गया,जानिए पूरा मामला …..हुआ अनुविभागीय अधिकारी से शिकायत……

सारंगढ़ । दरअसल पूरा मामला यह है कि जनपद पंचायत सारंगढ़ के ग्राम पंचायत अमझर लंबे समय से विवादित ग्राम पंचायतो के नाम से पूरे ब्लॉक में सरपंच सचिव के काले कारनामों में से एक जाना जा रहा है ,हम आपको बता दे की यह सरपंच सचिव के मिली भगत से भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है, वही ताजा मामला यह है कि बिना पंच के हस्ताक्षर करके चार लाख नब्बे हजार राशि का आहरण कर लिया गया है , सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि जब पंचों को मिंटिग में पता चला कि हमारी फर्जी सिग्नेचर करके राशि निकल लिया गया है ।वही सोचनीय बात तो यह है कि 3 तारिक को किसी भी प्रकार का मीटिंग पंचायत में नहीं बुलाया गया था ,लेकिन उस दिन का प्रस्ताव फर्जी बनाकर के सरपंच सचिव चार लाख नब्बे हजार का आहरण कर लिया गया हैं ।

ताजा मामला यह है कि मीटिंग में भी पंचों को नहीं बुलाया गया और फर्जी हस्ताक्षर कर चार लाख नब्बे हजार रूपए का निकाल लिया गया हैं।

पंचों को ग्राम पंचायत अमझर में 14 तारिक को मीटिंग में पता चला सरपंच सचिव के काले कारनामों का उजागर हुआ ,जब जानकारी हुआ तो उन्होंने सीधा सारंगढ़ एसडीएम ,थाना ,जनपद में लिखित शिकायत पंचों ने दिया

उन्होंने सारंगढ़ एसडीएम को लिखित में शिकायत दे दिया गया है अब देखना यह है कि फर्जी हस्ताक्षर करके राशि आहरण करने वाले सचिव सरपंच के ऊपर में क्या कार्रवाई होती है।

वहीं जब हमारी टीम के द्वारा ग्राम पंचायत आमझर के सरपंच को दूरभाष के माध्यम से संपर्क करना चाहा तो उनके द्वारा फोन उठाना भी मुनासिब नहीं समझा गया फिर ग्राम पंचायत सचिव को उनका पक्ष जाना चाहा तो उन्होंने भी कॉल उठाना मुनासिब नी समझा

सारंगढ़ एसडीएम नंदकुमार चौबे ने बताया कि शिकायत प्राप्त हुआ है, जांच कराया जाएगा जांच के बाद आगे की कार्रवाई किया जाएगा ।

Back to top button