दर्दनाक मौतरायगढ़
दर्दनाक हादसा :- बाइक और डम्फर में जोरदार टक्कर दो युवकों की मृत्यु क्षेत्र में मचा हडकंप पढ़िए पूरी खबर…

रायगढ :- कोतरा रोड ठाकुरपाली पेट्रोल पंप केे पास एक बाइक और डम्फर में जोरदार हुआ एक्सीडेंट,हादसे के बाद डम्फर छोड़ के ड्राइवर एवं खलासी फरार , मौके पर बाइक चालक 2 युवक की मृत्यु स्थानीय निवासियों के बताए अनुसार फिलहाल तत्काल सूचना कोतरा रोड थाना में दिया गयाा है मौकेेेे पर कोतरा कोतरा रोड पेट्रोलिंग प्रभारी नरेंद्रर यादव एवं उनके टीम मौके पर पहुंचे सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गाड़ी मेंं बालू लोड बताया जा रहा है।