छत्तीसगढ़धरमजयगढ़रायगढ़

नव नियुक्त भाजयुमो अध्यक्ष शशि पटेल ने दिखाई दमदारी, बाइक रैली में शामिल हुवे सैकड़ो युवा


विनोद पटेल

धरमजयगढ़ । 17 मार्च 2021 को बाईक रैली एवं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पुतला दहन एवं जिला युवा मोर्चा अध्यक्ष के स्वागत समारोह कार्यक्रम में यूवाओं ने 300,बाईक रैली लेकर दिखाई अपनी दमदारी और ताकत , जिससे भारतीय जनता पार्टी सहित विभिन्न मोर्चों की दिखी ताकत, रैली कार्य क्रम में यूवा मोर्चा जिंदाबाद,भारत माता की जय नरेंद्र मोदी जिंदाबाद जेपी नड्डा जिंदाबाद ओमप्रकाश राठिया अमर रहें के नारे से आकाश रहा गुंजायमान, रैली का आगमन कोदवारी पारा हनुमान मंदिर के पास से शुरू हुआ जहां जिला यूवा मोर्चा का जोरदार स्वागत किया गया जिसमें मंडल अध्यक्ष गोकुल नारायण यादव, नगर पंचायत उपाध्यक्ष टार्जन भारती, पार्षद एवं बगुडेगा प्रभारी टीका राम पटेल महामंत्री अनिल पांडेय शिशुपाल गुप्ता युवा मोर्चा अध्यक्ष शशी पटेल, किशोर राठिया, विनोद पटेल, सहित अन्य प्रमुख लोगों सहित सभी यूवा कार्य कर्ता उपस्थित रहे, तत्पश्चात रैली निचे पारा, जयस्तंभ चौक, पीपर मार चौंक होते हुए बसस्टैंड पहुंची जहां मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का पुतला दहन किया गया, रैली में चौंक चौराहे पर आतिशबाजी होती रही, फिर रैली अपने गंतव्य स्थान यादव भवन पहुंची, जहां स्वागत कार्यक्रम का आयोजन किया गया था सर्वप्रथम मां भारती दिनदयाल उपाध्याय श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा पर दि्प अगरबत्ती जला कर पूजा अर्चना किया गया इसके पश्चात यूवा मोर्चा अध्यक्ष शशी पटेल ने अपने अध्यक्षीय भाषण में कहा मुझ पर शीर्ष नेतृत्व ने भरोसा जताया है मैं उनको विश्वास दिलाता हूं मैं अपने यूवा साथियों के साथ मिलकर 100%नही बल्की 101प्रतिशत पार्टी को आगे बढ़ाने में कोई कोर कसर बाकी नहीं रखूंगा और पार्टी को मजबूत कर सफलता दिलाऊंगा, उसके पश्चात मंडल अध्यक्ष गोकुल नारायण यादव ने अपने संबोधन में विधानसभा के सभी मंडलों का धन्यवाद किया की समय समय पर उनका सहयोग मिलता है ,स्व ओमप्रकाश राठिया जी को याद करते हुए कहा की ओ हम सबका हमेशा मार्ग दर्शन करते थे वे हमारे बीच नहीं रहे हमें उनके बताए हुए मार्ग पर चलते रहना है और पार्टी को आगे बढ़ाते हुए सफलता दिलाना है , उसके पश्चात जिला युवा मोर्चा अध्यक्ष विनायक पटनायक ने अपने संबोधन में यूवाओं में जोश भरते हुए कहा की अगर कोई यूवा शक्ति माताओं बहनों को परेशान करता है तो मुझे आप कभी भी फोन करना मैं आप सभी के हक के लिए सारे युवाओं के साथ हमेशा तैयार रहूंगा , और आप सभी के लिए आवाज बुलंद करते रहूंगा जोरदार स्वागत के लिए भी यूवा शक्ति को धन्यवाद दिया जो इतनी संख्या में उपस्थित थे, उसके पश्चात प्रमुख वक्ता एवं मुख्य अतिथि जगन्नाथ पाणीग्रही प्रदेश कार्य समिति सदस्य ने अपने संबोधन में, सभी दिवंगत नेताओं को याद करते हुए लखीराम अग्रवाल,दीलिप सिंह जूदेव,रोशन लाल अग्रवाल, संतोष मरकाम, ओमप्रकाश राठिया,अमर रहें नारों के साथ लगातार आधे घंटे से ऊपर यूवाओ में जोश भरते हुए कांग्रेस पर हल्ला बोला दो चार वाक्या भी बताया की कांग्रेस के राहुल बाबा गंगा जल की कसम खा कर अनेकों वादे किए थे कांग्रेस के एक साथी ने पाकेट से पानी की बोतल निकाल कर दिया अब ओ गंगा जल था या फिर कुछ और जल था कांग्रेस की जेब में गंगाजल हो सकता है मुझे तो पुरा शक है बाकी आप लोग समझ गए होंगे कि कौन सा जल होगा, वही कांग्रेस सरकार के वादे को याद दिलाते हुए कहा सभी यूवाओ को बेरोजगारी भत्ता दिलाऊंगा कहा था आप लोगों को मिला? युवा लोगों ने नहीं में आवाज लगाई फिर तंज कसते हुए आगे कहा की आप लोग को नहीं मिल रहा है मगर एक यूवा 50साल का उसे जरूर मिल रहा है भुपेश बघेल सरकार आप सब के युवाओं के हक का पैसा दूसरे राज्यों में यहां की जमीन बेच कर दे रही है ,, लगातार में युवाओं में जोश भरते हुए कहा की उनके झूठे वादे को सुनाने लगुंगा तो जितने वादे किए हैं उतने दिन सुनाने में लगेगा,आप लोग दूर दराज गांव से आए हैं जहां हांथी की समस्या है हम तो हांथी का नाम सुनकर डर जाते हैं और आप लोग हांथी के साथ जिते है आप के जज्बे को सलाम करता हूं, सभा से आवाज आई कल रात एक आदमी की हांथी ने जान ले ली फिर पाणीग्राही जी ने कहा भूपेश बघेल की सरकार इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रही है ,, और सभी युवाओं कार्य कर्ताओं को दोनों हाथों को ऊपर उठवा कर शपथ दिलाई की अगली बार इस सरकार को उखाड़ फेंकनी है ,जो राम और कृष्ण को गाली बकते हैं वे रांवण और कंश के समर्थक हैं जिस तरह राम ने रावण को कृष्ण ने कंस को मारा उसी तरह हमें राम और कृष्ण बनकर उन्हें राज्य की सत्ता से उखाड़ फेंकना है ,समयाभाव के कारण बहुत से प्रमुख लोग बोलने से वंचित रह गए अंत में सभा को संबोधित करते हुए टीकाराम पटेल ने सभी गांवों से आए लोगों को अपना बहुमूल्य सहयोग देने के लिए धन्यवाद दिया और आभार करते हुए कार्यक्रम समापन की घोषणा की,,,
उक्त कार्यक्रम में और अन्य प्रमुख लोग उपस्थित रहे जिसमें लिनव राठिया पूर्व विधायक प्रत्याशी एवं जिला मंत्री रामनाथ बैगा अजजा जीला अध्यक्ष, हरिश्चंद्र राठिया पूर्व अजजा जीला अध्यक्ष, तारा सिंह राठिया पूर्व अजजा आयोग अध्यक्ष, पूनम चौहान यूवा मोर्चा प्रदेश सदस्य,कपटनायक
डल अध्यक्ष विनय पांडेय,रवी भगत जिला कार्य समिति,रामचरण कुंभकार जिला उपाध्यक्ष पिछड़ा वर्ग, रितेश शर्मा यूवा मंडल अध्यक्ष घरघोड़ा, राजेश बेहरा जिला युवा मोर्चा सदस्य, सुभाष चन्द्र मंडल उपाध्यक्ष, लक्ष्मी राठिया, भावना सावरकर मंडल मंत्री, मोहिनी महस्के, उर्मिला यादव, महिला मोर्चा अध्यक्ष, शिल्पा भारती, तालिब खांन, हरिचरण अग्रवाल, जगन्नाथ यादव, संतराम राठिया जिला कार्यालय मंत्री, सतीष भारती अजा मंडल अध्यक्ष, भोगेश्वर बेहरा पिछड़ा वर्ग मंडल अध्यक्ष, टीकाराम बैगा किसान मोर्चा अध्यक्ष, विश्वजीत विश्वास, सहित, रामप्रसाद पुरकायस्थ, दयाल साना, रामकुमार बैगा, सहित सैकड़ों कार्यकर्ता रहे उपस्थित मंच संचालन महामंत्री अनिल पांडेय शिशुपाल गुप्ता ने किया।।।

Back to top button