रायगढ़
राइनो स्टाफ,फायर ब्रिगेड के साथ बड़ी मशक्कत से पाये आग पर काबू…

पैरावट में लगी आग के लिए चक्रधरनगर राइनो को इवेंट….
कल दोपहर 13:48 बजे थाना चक्रधरनगर राइनो को ग्राम तिलगा में पैरावट में आग लगने पर फायर का इवेंट मिला । इवेंट पर चक्रधरनगर राइनो के साथ फायर बिग्रेड भी मौके पर पहुंची । ग्राम तिलगा में नारायण राठिया पिता- गंगा राम राठिया तथा योगेश्वर राठिया पिता- हेतराम राठिया उम्र-60 वर्ष के धान के खरी में काफी आग लगी थी जिसे आरक्षक सन्नी मालाकार, वाहन चालक विजय शर्मा एवं फायर बिग्रेड स्टाफ द्वारा गांव वालों के सहयोग से बड़ी मशक्कत के बाद बुझाया गया
।
