रायगढ़ में तीन युवक और दो युवतियों को आपत्तिजनक स्थिति में पुलिस ने किया गिरफ्तार, पीटा एक्ट के तहत की गई कार्यवाही जानिए पूरा मामला……

रायगढ़। रायगढ़ के कोतवाली पुलिस ने सर्किट हाउस के पास एक मकान में छापेमारी कर तीन युवक और दो युवतियों को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा पुलिस ने पांचों पर पीटा एक्ट के तहत कार्रवाई की है।
दरअसल, स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी थी इसके बाद रायगढ़ एसपी ने रायगढ़ सीएसपी अविनाश सिंह ठाकुर को कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया सीएसपी अविनाश सिंह ने प्वॉइंटर को उक्त मकान में भेजा जहां दो युवती और तीन युवक आपत्तिजनक हालत में मिले तत्काल प्वॉइंटर ने रेड टीम को सूचना दी
रायगढ़ सीएसपी, कोतवाली टीआई मनीष नागर, उप निरीक्षक बीएस डहरिया समेत कई अधिकारी मौके पर पहुंचे मकान में छापेमारी की पुलिस को मौके पर आपत्तिजनक हालत में दो युवती और तीन युवक दिलखुश यादव, ओम प्रकाश भोय और दीपक कुमार गुप्ता मिले।
पुलिस की टीम मौके से 5 मोबाइल, युवतियों के पास से 1700 रुपये और आपत्तिजनक सामान जब्त की है,सभी आरोपियों को हिरासत में लेकर थाना लाया गया है।