
जगन्नाथ बैरागी
रायगढ़:-विनय सिंह ठाकुर के अवैध शराब के ठिकानों का भंडाफोड़ होने के बाद,आज एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने सहायक आबकारी आयुक्त को ज्ञापन सौंपकर विनय सिंह ठाकुर के नामजद एफआईआर की मांग की है।
बता दें की विनय सिंह ठाकुर के कब्जे के दो मकानों में अवैध शराब भंडारण और दूसरे प्रान्त की सस्ती शराब पर ऊंचे ब्रांड की लेबल लगा कर मार्केट में बेचने का काम चल रहा था। जिस पर कोतवाली पुलिस और आबकारी विभाग ने छापेमारी कार्यवाही की है। लगातार दो दिनों से विनय सिंह ठाकुर के ठिकानों पर हो रही कार्यवाही के बाद अब
एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने कहा है की कांग्रेसी कार्यकर्ता के भाई के द्वारा किये जा रहे इस अवैध कारोबार का खुलासा होने के बाद पूरे देश मे छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार की बदनामी हो रही है।उन्होंने आरोप लगाया की इस पूरे अवैध कारोबार में आबकारी विभाग के कुछ
अधिकारियों की भूमिका भी संदिग्ध है। उन्होंने मांग की है की इन तथाकथित अधिकारियों और विनय सिंह ठाकुर पर तत्काल कठोर कार्यवाही की जाये अन्यथा एनएसयूआई आंदोलन के लिए बाध्य होगी।
