उप स्वास्थ्य केंद्र मल्दा ” ब” गांव में हमेशा लटका रहता है ताला

दिनेश जायसवाल
सारंगढ़ । दरअसल पूरा मामला यह है कि सारंगढ़ विकासखंड के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत मल्दा ” ब में हमेशा लटका रहता है ताला यह हम नहीं कह रहे हैं ग्रामीण कह रहे हैं कोरोना काल में भी कभी-कभी खुलता था बाकी ग्रामीणों ने बताया जहां तक उप स्वास्थ्य केंद्र बंद ही रहता है जब हमारे प्रतिनिधि के द्वारा कॉल किया गया तो स्वास्थ्य कार्यकर्ता जे.पी. पटेल का मोबाइल स्विच ऑफ बताया गया ग्रामीणों ने बताया कि हमें इलाज करवाने के लिए रायगढ़ जाना पड़ता है या तो फिर किसी झोलाछाप डॉक्टर के पास जाना पड़ता है जांच कराने के लिए बहुत ही संकट से गुजर रहे हैं हमारा सुनने वाला कोई नहीं है
अब देखना यह लाजमी होगा की खबर चलने के बाद आखिर क्या कार्रवाई होती है।
क्या कहते हैं सारंगढ़ बी. एम.ओ…….
डॉ. आर एल सिदार ने दूरभाष के माध्यम से बताया कि मैं यह जानकारी पता लगाकर आपको बताता हूं ।