
छत्तीशगढ़ NSUI की मुहिम एक रुपया और एक पैली धान दे कर बढ़ाये किसानों का मान के तहत सारंगढ एनएसयूआई ने धान खरीदी केंद्र में जाकर किसानों से मदद व समर्थन मांगा
किसानों का मिल रहा है समर्थन व किसान कर रहे है इस मुहिम की सराहना
सारंगढ । छत्तीशगढ़ NSUI की मुहिम प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश पांडेय व जिला अध्यक्ष उस्मान बेग के निर्देश पर ,एक रुपया और एक पैली धान दे कर बढ़ाये किसानों का मान के तहत सारंगढ एनएसयूआई ने धान खरीदी केंद्र में जाकर किसानों से मदद व समर्थन मांगा, दिल्ली में आंदोलन में बैठे किसानों के समर्थन में केंद्र सरकार द्वारा लाये गए काले कानूनों के खिलाफ दिन रात जानलेवा ठंड में भी देश के किसानों के हित की लड़ाई में योगदान देने की अपील की।

एनएसयूआई विधानसभा अध्यक्ष शुभम बाजपेयी अपने साथीगण के सुबह 9 बजे तक केदार धान खरीदी केंद्र पहुचे और किसानों से मिलकर इस मुहिम की चर्चा की जिसपर किसानों ने भी मुहिम का समर्थन करते हुए सराहना भी की।
उक्त कार्यक्रम में क्षेत्रीय किसाननेता रामगोपाल साहू जी , सारंगढ NSUI के विधानसभा उपाध्यक्ष अभिषेक शर्मा, कार्यकारी ब्लॉक अध्यक्ष धनेंद्र साहू, विधानसभा सचिव विशाल आनंद, रामेश्वर चन्द्रा, प्रकाश साहू ,सागर दीवान ,कीर्तन चन्द्रा, प्रमोद चन्द्रा, यशवंत चंद्रा, रामनंद चन्द्रा , हरिश वर्मा
व अन्य ऊर्जावान साथी उपस्थित थे