सारंगढ़
कुधरी के क्रिकेट प्रतियोगिता फायनल में पहुंचे राजेश भारद्वाज

सारंगढ़ ।जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 09 के जिला पंचायत सभापति प्रतिनिधि के रूप में मुख्यातिथि राजेश भारद्वाज ने कुधरी पहुँचकर खिलाड़ियों को बधाई के साथ साथ इनाम भी वितरण किया जहां कटेली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी सरसींवा को सौंपी जिसमे 97 रन बनाकर कटेली को 98 रन जीत के लिए दिया कटेली मात्र 57 रन में ही सिमट गई और सरसींवा विजय हुई क्रिकेट फायनल में राजेश भारद्वाज जिला पंचायत सभापति प्रतिनिधि,शुभम वाजपेयी NSUI प्रदेश सचिव,सरपंच रोहित सारथी,विजय निराला, बोधराम साहू,धनेंद्र साहू, अनिल साहू,प्रकाश साहू, रूपेन्द्र साहू एवं ग्रामवासी काफी संख्या में उपस्थित हुए खास बात रही चीयर्स गर्ल्स जो मैच में मनोरंजक माहौल बनाये रखें थे।