सारंगढ़

केडार थाने को लेकर अमलडीहा पंचायत में विवाद शुरू, ग्रामीणों ने की शिकायत पढ़िए पूरी खबर….

सारंगढ़:- नगर की तहसील कार्यालय में 500 से अधिक की संख्या में ग्राम पंचायत अमलडीहा के ग्रामीणों ने मंगलवार को सारंगढ़ एसडीएम एवं जिला कलेक्टर के साथ एसपी से की ज्ञापन के माध्यम से कि केडार थाने को अमलडीहा पंचायत में बनाया जा रहा है वही शिकायतकर्ता सरपंच सेवती साहू पंच राधा संतोषी ताराबाई साहू श्रवण कुमार वेद कुमारी विद्याधर गीता श्याम लाल साहू पद्मन लाल महात्मा दास चंद्रकांत साहू फुल साय यादव द्वारका लखन साहू घसिया दास पितांबर साहू महादेव मिलन सिंह पुनीराम साहू दशरथ समीर चौहान दशरथ राम साहू बोधराम भोजराम आदि ग्रामीणों ने आज आवेदन के माध्यम से बताया कि ग्राम पंचायत केडार में नए थाने का सजन किया गया है जिसके लिए थाना कार्यालय हेतु हमारे ग्राम अमलडीहा के उक्त शासकीय भूमि को पुलिस थाना के लिए चिन्हांकित कर प्रस्तावित किए जाने की जानकारी मिली है इसीलिए हम ग्रामवासी अमलडीहा यहां दावा आपत्ती श्रीमान के समक्ष प्रस्तुत कर सादर अनुरोध करते हैं की ग्राम केडार में पुलिस थाने का सृजन किया गया है जिसके लिए पुलिस थाने का भवन एवं अन्य कार्यालय पुलिस कर्मचारी अधिकारियों के लिए भवन आदि का निर्माण केडार के ही रिक्त शासकीय भूमि पर किए जाने की व्यवस्था किए जाने की कृपा होने के केडार में पर्याप्त एवं प्रचूर भूमि उपलब्ध है तथा केदार के प्रमुख गण पंच सरपंच के साथ गांव के ही कुछ रसूखदार द्वारा आदि हमारे गांव अमलडीहा की भूमि को पुलिस थाना भवन आदि के लिए प्रशनाकित एवं चिन्हांकित करवा कर हमारे पंचायत क्षेत्र के भूमि को अपने गांव के विकास के लिए अतिक्रमण करने का प्रयास कर रहे हैं वही अमलडीहा में उक्त विषयों कित शासकीय भूमि को बाजार एवं अन्य ग्राम विकास के भवन एवं विकास निर्माण कार्यों के लिए सुरक्षित रखी गई है जिसकी ज्ञापन सौंपा गया है वही हमारे द्वारा आज सारंगढ़ एसडीएम एवं जिला कलेक्टर एवं जिला एसपी से की किया गया।


ग्राम वासियों ने कहा कि ग्राम पंचायत केडार में पर्याप्त भूमि उपलब्ध होने के बाद भी ग्राम पंचायत अमलडीहा के राजस्व भूमि में पूर्व में कृषि उपज मंडी केडार शासकीय उ महा विद्यालय केडार बीज गोदाम आंगनबाड़ी उचित मूल्य की दुकान बाजार रोड केदार का निर्माण किया जा चुका है अब यह थाने का भी निर्माण किया जा रहा है

वही ग्राम वासियों अमरनाथ उमेंद्र साहू श्रीनाथ आनंद साहू शंकर पारस भागवत साहू किसनो राधे लाल साहू खीक राम हीरालाल निषाद ने आगे कहा कि जबकि ग्राम पंचायत केडार में थाने की स्वीकृति केडार में हुआ है तो थाना वही के शासकीय भूमि पर ही बननी चाहिए या फिर अमलडीहा पंचायत में थाना बनाया जा रहा है तो उसको केडार एवं अमलडीहा के नाम से होना चाहिए क्योंकि इस पंचायत में 900 से अधिक की संख्या है इस तरह से ग्राम वासियों का भी मांग कहा जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button