गर्मी चालू होते ही सारंगढ़ नगर पालिका में पानी की समस्या जनप्रतिनिधि और अधिकारी नहीं दे रहे ध्यान…. पड़िए पूरी खबर….

सारंगढ़:-
नगर पालिका इन दिनों अपने कामों को छोड़कर चैन की नींद सो रहा है जिसका कारण पूरा नगर बदहाली की जिंदगी जीने पर मजबूर है गर्मी का महीना शुरू होते ही नगर वासियों को पानी की किल्लत ओं का सामना करना पड़ रहा है नगर के वार्डों पार्षद अपनी वार्ड की समस्याओं को लेकर चुप्पी साधे बैठे हैं जो चुनाव के बाद से अपने ही वार्ड में कभी लोगों की समस्या नहीं पूछते हैं नगर के लोग पानी की समस्या को लेकर पूरी तरह आक्रोश में नजर आ रहे हैं नगर के वार्ड 11 कमला नगर एवं बरपाली सहित नगर के अधिकांश मोहल्ले में पानी की समस्या बढ़ रही है
वही आज नगर की हर वार्डों में पानी की समस्याएं शुरू हो गई है जहां नगर के वार्ड क्रमांक 11 पानी मी पर्याप्त पानी नहीं पहुंचने के चलते लोगों को नलों के माध्यम से घरों तक पानी नहीं पहुंच पा रहा है वार्ड वासियों आक्रोशित नजर आ रही है जहां पिछले महीने भर से लोगों को सुबह टाइम आधे घंटे पानी बड़ी मुश्किल से मिल रही है तो कोई दिन सुबह भी पानी नहीं मिल पा रहा है दोपहर में नलों के माध्यम से पानी ही नहीं नहीं मिल पा रही है जिससे वार्ड वासियों को वाड के पर्सनल घरों में खनन कराए गए बोर पानी मांगने को मजबूर है जिसे पानी मांग कर काम चलाया जा रहा है व्हाट के लोगों ने बताया कि वार्ड में तो पिछले साल कई बोर खनन किए गए थे जो अब तक चालू नहीं हो पाया है जहां वार्ड क्रमांक 11 पानी टंकी में पर्याप्त पानी नहीं भर पा रही है जिससे हमें नलों के माध्यम से पानी नहीं मिल पा रहा है नगर के वार्ड क्रमांक 12 की सम्राट चौक के बोर वार्ड क्रमांक 11 ,एक बोर इस दोनों बोर से पानी बड़ी टंकी में पहुंचती है लेकिन जगह-जगह पालिका प्रशासन द्वारा छोटी-छोटी टंकियां लगाई गई है और कई जगहों पर पाइप भी फूटी हुई है इसी तरह टंकी के नीचे वाल से भी पानी बहती चली जा रही है जिससे ऊपर टंकी का पानी नहीं पहुंच पा रही है जिससे लोगों को घरों में पानी नहीं मिल पा रही है ।
पीने का शुद्ध पानी तक नहीं मिल रहा है वहीं वार्ड क्रमांक 11 कमला नगर बरपाली क्षेत्र में पीने के लिए एक या दो बाल्टी पानी नगरपालिका के नल के लिए नगर के अन्य मोहल्ले या फिर वार्ड वासियों के घर बनाए गए बोर से पानी लेकर अपने परिवार की मूलभूत जरूरतों को पूरा करने के लिए कर रहे हैं वहीं वार्ड वासियों ने बताया कि पानी की समस्या तो गर्मी के दिनों में इस वार्ड की समस्या पुरानी है वही टंकी की सफाई भी अब तक नहीं हो पाई है जहां इस टंकी को विगत 15 साल हो गए हैं जिसमें अब तक 10 से 12 बार की टंकी की सफाई हुई है जहां सामान्य दिनों में भी नलों के माध्यम से पानी घरों तक तो पहुंचता है लेकिन उसमें भी कीटाणु एवं गंदे पानी भी आती है वहीं वार्ड में पिछले साल तीन नए बोर खनन किए गए थे जिसमें से अब तक एक भी बोर को प्रशासन द्वारा चालू नहीं किया गया है अगर एक भी बोर को चालू कर देते तो गर्मी के दिनों में पानी की समस्याएं नहीं होती।
नल लगवाने के नाम पर ली जा रही है हजारों रुपए
एक जनप्रतिनिधि नाम न छापने की शर्त पर बताया कि वार्ड में अवैध कनेक्शन की भरमार है जहां पालिका के ही कुछ कर्मचारियों द्वारा नगर के कई वार्ड में 2 से 5 हजारों रुपए नल लगवाने के नाम पर लिया जा रहा है जबकि उनके द्वारा घरों में नल भी लगाया जा रहा है लेकिन नल की राशि भी कनेक्शन धारियों से वसूली कर लेकर उसे रसीद भी नहीं दी जा रही है साथ ही विभाग को इसकी जानकारी भी नहीं होगी उन्होंने बताया कि मेरे वार्ड का एक प्रधानमंत्री आवास हितग्राही से बीस हजार रुपए भी लिया गया और वही लेने वाले ने कहा कि वार्ड पार्षद पूछेगा तो उसे पांच हजार रुपए ही बताना ऐसा कर्मचारियों द्वारा उसे कहां गया और हितग्राहियों से मैंने पूछा तो पांच हजार ही दिया हूं कहा कि मुझे पता था कि 5000 से अधिक रुपए उक्त व्यक्ति को दिया गया है
क्या कहते हैं वार्ड पार्षद एवं अधिकारी
मेरे द्वारा कई बार पानी की समस्या को लेकर अधिकारी को कहां गया साथ ही विगत वर्ष वार्ड में 3 बोर खनन कराया गया था जिसे चालू करने के लिए 1से 2 बार आवेदन लगाया गया उसके बाद वार्ड में थ्री फेस कनेक्शन के लिए भी आवेदन लगाया गया है जो अब तक चालू नहीं कराया गया है अगर यह चालू हो जाए तो वार्ड में पानी की समस्या है नहीं रहेगी
राम अवतार यादव वार्ड पार्षद 11
इसी हफ्ते के अंदर पूर्व में नया बोर खनन कराया गया था उसको चालू करवाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है और वार्ड के 2 जगहों पर सिंटेक्स टंकी एक-दो दिन में लग जाएगा रही बात थ्री फेस कनेक्शन की तो उसके लिए वार्ड पार्षद के पास विद्युत विभाग से लेटर पहुंच गया है जल्द ही वार्डों में पानी की समस्या खत्म हो जाएगी क्योंकि अभी गर्मी की शुरुआती दौर है जल्द से जल्द वार्डों में पानी की समस्या को लेकर ही आज चर्चा किया गया है
संजय सिंह नगर पालिका सीएमओ सारंगढ़
फोटो अटैच