गुड़ेली टिमरलगा में पाँच क्रशर शील,मचा हड़कंप, स्थिति जानकर हो जायेंगे हैरान देखिए वीडियों

रायगढ़ जिलें के सारंगढ़ अन्तर्गत आने वाले प्रसिद्ध खनिज ग्राम पंचायत गुड़ेली टिमरलगा में सारंगढ़ अनुविभागीय अधिकारी की छापेमार कार्यवाही कर पाँच क्रशर शील कर देने से हड़कंप मच गया है तो वहीं दूसरी ओर सभी क्रशर माफियाओं ने अनिश्चित कालीन तक बंद रखने की बात सामने आ रही है।
तथा शील हुये क्रशरों में अपूर्वा क्रशर, माँ जगदम्बा क्रशर गुड़ेली,माँ नाथलदाई क्रशर, सर्वमंगला क्रशर टिमरलगा तथा एक और अन्य क्रशर को शील किया गया है।साथ ही एक ओभरलोड डम्फर को भी जब्त
कर कार्यवाही की गई है वहीं बात करें क्रशरों मे भारी अनियमितता होने के कारण ही कुछ क्रशरों को शील किया गया है।परन्तु अन्य क्रशरों पर कार्यवाही नहीं की गई है वहीं ।
बात करें क्रशरों की तो सभी क्रशरों मे भारी अनियमितता है , साथ ही साथ कुछ चुना भट्टे भी है जिसकी धुआं से प्रति दिन ग्रामीण परेशान और गंम्भीर बिमारियां को अपने सीने मे दबायें अपनी जीवन यापन करने पर विवश है वहीं हम आपको बता दें की भट्टे के धुआं और क्रशर से निकलने वाले डस्ट गुड़ेली टिमरलगा की ग्रामीणों का स्वास्थ्य लगातार खराब होती रहती हैं तो गुड़ेली टिमरलगा प्रसिद्ध खनिज ग्राम पंचायत है वहीं एक बात यहां बहुत ही फेमस है कोई भी बड़ा से बड़ा अधिकारी यहां आ जाये पर इन पर लगाम नहीं लगा सकता राजनीतिक दबाव बनाया जाता है या फिर फेकें हुए नोट के आगे मजबूर हो जाते है यह साबित कर पाना मुश्किल है। गुड़ेली सेन्दुरस मोहल्ले में स्थित एक चुना भट्टा है जिसे लोग बाबू भट्टे के नाम से जानते मेन रोड़ होने से पूरा धुआं मोहल्ले में फैल जाता है तथा रोड़ में भी जिससे भारी दुर्घटना होने की सम्भावना हमेशा बनी रहती हैं।इस भट्टे से निकलने वाली धुआं से लोग भारी परेशान रहतें है।

वहीं भट्टे की भण्डारण क्षमता से अधिक खनिज संपदा हमेशा रहती हैं तो उत्पादन क्षमता से अधिक उत्पादन किया जाता है यहां 1वर्ष में जो जितनी उत्पादन करने की अनुमति है वह लगभग एक महीने मे ही पूरा कर लिया जाता है।वहीं सूत्रों से मिल रही जानकारी अनुसार ग्राम पंचायत द्वारा भी एक एनोसी दी गई है परन्तु एक साथ तीन चार भट्टे वहीं पर एक साथ संचालित की जा रही हैं तथा वहीं शासन की निर्धारित नियमों का यहां खुला उल्लंघन किया जा रहा है । जलवायु (पर्यावरण विभाग) खनिज विभाग, श्रम विभाग की निर्धारित नियमों को दरकिनार कर संचालित किया जा रहा है बाबू भट्टा।