सारंगढ़
गुड़ेली टिमरलगा में माईनिंग विभाग की कार्यवाही

इन दिनों लगातार माईनिंग विभाग की नजर पत्थर खनन व क्रशरों पर है परन्तु इससें पहले माईनिंग विभाग और राजस्व विभाग ने पाँच क्रशरों को शील कर दिया था तब से लगभग क्रशर और खनन बंद है तो वहीं आज फिर माईनिंग विभाग ने टिमरलगा मे छापेमार कार्यवाही की जिसमें दो ट्रैक्टर पर कार्यवाही की है।

क्षेत्र में लगातार माईनिंग विभाग की कार्यवाही से हड़कंप मचा हुआ है।