
दिनेश जयसवाल
सारंगढ़/बरमकेला । जनपद पंचायत बरमकेला का ग्राम पंचायत झनकपुर के रोजगार सहायक शिवलाल निषाद को घुराईन सारथी के नाम में जिला पंचायत रायगढ़ से शिकायत गया था कि आवास के के नाम से 5000 रुपए लिया है कहकर लकिन सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि आज दिनांक को ग्राम पंचायत झनकपुर रायगढ़ जिला पंचायत की टीम पहुंची तो घुराईन सारथी द्वारा साफ इनकार कर दिया कि मुझे पता ही नही है ना मेरे से कभी भी शिवलाल निषाद द्वारा पैसे नहीं मांगे है
ग्राम पंचायत झनकपुर के रोजगार सहायक शिवलाल निषाद क्या कहते है

शिकायतकर्ता घुराईन सारथी द्वारा जो कि आवास हितग्रही है 5000 रुपए लेने का आरोप लगाया था वह बिल्कुल ग़लत है मैने किसी को पैसे का मांग नहीं किया गया है घुराईन सारथी के नाम से फर्जी शिकायत किया गया है ।
