सारंगढ़

छठ पूजा को लेकर कलेक्टर द्वारा दिशानिर्देश

सारंगढ़ । स्थानीय नगर के मुख्य नगर पालिका अधिकारी संजय सिंह ने बताया कि – कलेक्टर महोदय रायगढ़ ने कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए आगामी आस्था के महापर्व छठ पूजा हेतु आयोजन समिति के लियें दिशा निर्देश जारी किए है । जिसके तहत छठ पूजा नदियों , तालाबों पर पूजा समापन करने के बजाएं , अपने अपने घरों पर ही अर्घ देने की सलाह दी गई है । छठ घाटों पर व्यक्ति , आयोजन कर्ता अथवा समिति द्वारा पृथक से बाँस बल्ली द्वारा बैरिकेडिंग लगाकर आने और जाने के लिए व्यवस्था करानी होगी ।

विदित हो कि – छठ घाट जाने के कारण संक्रमित कोई हो जाता है तो संबंधी खर्च समिति द्वारा वाहन किया जाना है । आयोजन स्थल पर सिर में दउरा लेकर जाने वाले व्यक्ति अथवा समिति का कोई भी व्यक्ति बिना मास्क के नहीं जाएगा । ऐसा पाए जाने पर संबंधित व्यक्ति एवं आयोजनकर्ता अथवा समिति के ऊपर कार्यवाही की जाएगी । तालाब अथवा नदी पर समिति , आयोजन कर्ता द्वारा थर्मल स्क्रीनिंग की व्यवस्था की जाएगी । विशेष लक्षण पाए जाने वाले व्यक्ति को छठ घाट में प्रवेश नहीं देने की जिम्मेदारी उक्त समिति की होगी । यहां पर सोशल डिस्टेंस का पालन भी समिति करवाएगी । अन्यथा समिति के ऊपर कार्यवाही की जाएगी यह जानकारी मुख्य नगरपालिका अधिकारी संजय सिंह ने दी है।

Back to top button