तकनीकी सहायक गिरधारी पटेल सारंगढ़ जनपद पंचायत की रायगढ़ कलेक्टर से शिकायत, जानिए क्या है पूरा मामला…..

प्रकाश तिवारी
सारंगढ़। जनपद पंचायत सारंगढ़ में पदस्थ तकनीकी सहायक गिरधारी पटेल द्वारा ग्राम पंचायत अमझर में वर्ष 2020-21 मे किए गए तालाब गहरीकरण कार्य कार्यों में भारी अनियमितता बरतने के संबंध में शिकायत की गई है
जनपद पंचायत सारंगढ़ के ग्राम पंचायत अमझर में 2020-21 में पथरी तालाब गहरीकरण कार्य मे भारी भ्रष्टाचार हुआ है तालाब गहरीकरण के लिये पहले तो बिना माप के ₹850000 राशि स्वीकृत कराई गई और बिना कार्य के ही ₹800000 राशि का आहरण केवल 5 सप्ताह में ही फर्जी मस्टररोल बनाकर कर दिया गया शासन से स्वीकृत राशि 8.50 लाख रुपये की तालाब गहरीकरण में 3 लेयर का काम होना चाहिए था लेकिन यहां पर 1 लियर भी नहीं बना है और तकनीकी सहायक गिरधारी पटेल तथा रोजगार सहायक शेष देव पटेल द्वारा मिलीभगत का खेल कर के शासन के राशि का दुरुपयोग किया गया है तालाब का आकार बहुत छोटा है इसके लिए अधिकतम 4 से ₹500000 ही स्वीकृत किया जाना उचित होता है यह पत्थरो का तालाब है आस पास बिल्कुल भी मिट्टी नहीं हैफिर भी पूरी राशी का आहरण कर लिया गया मामले की उच्चस्तरीय जांच हेतु प्रकाश तिवारी सहित ग्रामीणों द्वारा कलेक्टर से शिकायत किया गया है।
