सारंगढ़
पास बुलाकर मारपीट पीडित ने दी थाने में शिकायत पिड़ित भयभीत

केडार थाना अन्तर्गत आने वाले ग्राम पंचायत बरभाँटा (छिन्द) में एक ऐसा मामला सामने आया है,जहाँ राजेश जांगड़े ने महेंद्र जांगडे पर आरोप लगाते हुए लिखित शिकायत सारंगढ़ थाने में की है की 1/10/2020 को महेन्द्र जांगड़े द्वारा राजेश को बुलाकर मारपीट की और गन्दी-गन्दी गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी है जिसकी शिकायत पीड़ित ने सारंगढ़ थाने में कर दी है परन्तु कार्यवाही तक नहीं होने से अभी पीड़ित बहुत भयभीत रहते हुए जीवन यापन कर ने पर विवश बताया जा रहा है।तथा वहीं पीड़िता राजेश जांगडे ने शिकायत में बताया है की महेंद्र जांगडे का और भी कई मामले थाने पहुंच चुका है।घटना के दौरान राजेश जांगडे 112 पर भी दूरभाष के माध्यम से सूचना दी थी परन्तु समय पर नहीं पहुंचने पर थाना में लिखित शिकायत देने की शिकायत पत्र में उल्लेख की है ।
