
सारंगढ़
। क्रिकेट उद्घाटन समारोह परसदा बड़े में बतौर मुख्यातिथि बिनोद भारद्वाज सभापति जिला पंचायत पहुंचे अपने जिला पंचायत क्षेत्र में लगातार क्रिकेट के प्रत्येक आयोजन में शामिल हो रहें है जिससे क्षेत्र के युवाओं में अपनी अलग ही पहचान बनाई है जो लगातार हो रहे खेल प्रतियोगिता से पता चलता है उद्घाटन मैच में विशिष्ट अतिथि जनपद पंचायत सभापति जानकी ललित जायसवाल, जनपद सदस्य नरेश चौहान, सरपंच परसदा बड़े कीर्ति भागीरथी यादव, रमेश खूंटे, मुकेश साहू, मनोज पटेल, शोभाराम पटेल, रामभरोस,भूषण वैष्णव, तरुण यादव, देवकुमार साहू, बलिराम पटेल एवं गांव के सैकड़ों लोग मैच में उपस्थित
हुए।