सारंगढ़

ब्रेकिंग न्यूज़:- सारंगढ कोसीर क्षेत्र से लापता हुए युवक का मिला शव पढ़िए पूरी खबर……..

सारंगढ़/रायगढ़ – कोसीर थाना के उचभिटटी से गायब नाबालिग युवक लक्षेन्द्र खूंटे उर्फ़ लक्की की उसके करीबी दोस्त चवन खूंटे ने की थी हत्या। नाबालिग की लगभग छह-सात दिन पुरानी लाश गाँव से तीन किमी दूर सुनसान खार से बरामद। दोनों ने 10 मार्च की शाम शराब-पार्टी की। उसके बाद पुराने पैसे के उधार व अन्य चीज को लेकर हुआ था विवाद, जिसके दौरान झूमा-झटकी के बाद किसी धारदार नुकीली चीज से उस पर वार किया। उस दौरान मृत्यु हो जाने पर पकड़े जाने के डर से उसकी बॉडी को छुपाने के लिए सुनसान जगह पर फेंका। नाबालिग युवक ऑनलाइन गेमिंग की वजह से कर्जें में था और आरोपी से उधार लिया था।

अगले दिन पुलिस के पास रिपोर्ट होने के बाद खोज-बीन शुरू होने पर पुलिस को बरगलाने के लिए, अपहरण की कहानी बनाने हेतु  नाबालिग के मोबाइल से ही पैसा की मांग का मैसेज आरोपी ने खुद अपने मोबाइल और युवक के पिता को भेजा। ताकि पुलिस का ध्यान उस पर न जा अन्य लोगों की खोज में लगे। साथ ही पुलिस के साथ अगले दो दिनों तक खोजने में सहयोग का नाटक किया। गायब होने के दिन आरोपी के साथ एक ग्रामीण ने कंही जाते देखा था। साथ ही प्राप्त एक सीसीटीवी में आरोपी के साथ नाबालिग के साथ का एक जगह का वीडियो भी प्राप्त हुआ हैं।

Back to top button