सारंगढ़
ब्रेकिंग न्यूज़ :- सारंगढ़ अंचल में जगंली हथनी का कहर चालू चंदाई में देखा गया अभी अभी..सवधान रहे ..सुरक्षित रहें.

सारंगढ़:- सारंगढ़ अंचल मे आये हथनी और उसके बच्चे का कहर अभी खत्म नहीं हुआ, वहीं हम आपको बता दे की जंगली हथनी को चंदाई में अभी अभी देखे जाने की बात ग्रामीणों द्वारा दूरभाष के माध्यम सें जानकारी दी जा रही है। तो वहीं वन विभाग के अधिकारियों को भी सूचना देने की बात कर गाँव में निगरानी में वन विभाग को पहूँचने की भी बात सामने आ रही है। तो वहीं अभी तक किसी तरह की कोई भी उतपात जंगली हथनी के द्वारा अभी तक नहीं होने की सूत्रों द्वारा बताया जा रहा है।तो वहीं ग्रामीण द्वारा से प्राप्त जानकारी अनुसार चंदाई मे जंगली हथनी को देखते ही आस पास के गांव और ग्राम पंचायतों मे हड़कंप मचा हुआ है । गांव मे सभी ग्रामीण डरे सहमे और आस – पास के इलाकों में दशहत का महौल बना हुआ है।