
दिनेश जायसवाल
बरमकेला । दरअसल 6 माह पूर्व जनपद पंचायत बरमकेला में पदस्थ तकनीकी सहायक नवल सिदार और रोजगार सहायक तिरीथ बरीहा द्वारा ग्राम पंचायत कटंगपाली ब मे वित्त वर्ष 2020-21 मे स्वीकृत किए गए डबरी निर्माण कार्य 1.सुभाष/ धनीराम और 2. सरोज/ धनीराम के राशि को बिना कार्य कराए लगभग 2.5 लाख रू कि राशि को गबन करने के संबंध में शिकायत किया गया था जिसका 6 माह बीत जाने के बाद भी जिला पंचायत द्वारा जांच प्रक्रिया पूर्ण नहीं कर पाया गया है।

शिकायत सही पाया गया परंतु आज दिवस तक भ्रष्टाचारी तकनीकी सहायक और रोजगार सहायक के ऊपर जिला पंचायत रायगढ़ द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई है जिस के संबंध में यह संशय की स्थिति बनी हुई है कि कहीं भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने के लिए उच्च अधिकारियों का ही सहयोग तो नही है ?
शिकायत की जांच कराने के बाद कारण बताओ सूचना पत्र जारी करके कार्यवाही को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया है यह सोचनीय बात है ।
