सारंगढ़

युवा संक्लपी लोमश पटेल ने बुजुर्गो के आशीर्वाद के साथ मनाया अपना जन्म दिन

सारंगढ़ । युवा संकल्प संगठन की शान और पुसौर कोतासुरा सरपंच प्रतिनिधि लोमश पटेल अपना जन्म दिन मनाने युवा संकल्प के साथियों के साथ पहुंच वृद्धा आश्रम और बुजुर्गों के आशीर्वाद से अपने जन्म दिन को खुशनुमा बना दिया। वृद्धा आश्रम के सभी बुजुर्ग युवा संकल्प के सदस्यों को देख कर खुश हो जाते कहते हैं आप सबको देख कर हमें अपनापन का अहसास होता है। फलों को बांट कर मिठाई भी बांटे और सबको राम राम कह कर अभिवादन किया बहुत खुश हो गए सभी। लोमश पुसौर, कोतासूरा के सरपंच प्रतिनिधि है और युवा संकल्प संगठन सक्रिय समाज सेवी हमेशा सभी की सहायता के लिए तत्पर रहते हैं। युवा संकल्प के अध्यक्ष बानू खूंटे ने जन्म दिन की शुभकामनाएं प्रेषित की और उन्हें पुसौर क्षेत्र का भविष्य बताया। श्री सुजीत लहरे ,उपाध्यक्ष युवा संकल्प वृद्धा आश्रम लोमश के साथ पहुंचे और बुजुर्गों का आशीर्वाद लिया और बधाई भी दी। युवा संकल्प के साथियों ने मिनिमाता चौक में केक काट कर लोमश का जन्म दिन मनाया और सभी ने शुभकामनाएं दी। युवा संकल्प के महा मंत्री अमर सिंह ने भी शुभकामनाएं दी ,पूर्वांचल के अध्यक्ष श्री अंकित बेहरा भी उन्हें शुभकामनाएं देने पहुंचे और खुशियां प्रेषित की। नगर मीडिया प्रभारी पियूष चौबल ने भी शुभकामनाएं प्रेषित और खुश रहने की बात कही। युवा संक्लपी सभी साथी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में सनातन भोई ,विष्णु यादव, दीपक मेहर, अंकित बेहरा,अमर सिंह राजपूत, पीयूष चौबल,दुर्गेश मालाकार,मुन्ना सिदार, कृष्णा सिदार, टिकेश्वर बरेठ, सरपंच ब्रजेश पटेल बेलपाली एवं अन्य युवा बंधु शामिल थे।

Back to top button