सारंगढ़

रेत माफियाओ द्वारा मनमानी ढंग से वसूला जा रहा रायल्टी जिला प्रशासन से हुआ शिकायत

सारंगढ़- ताजा मामला सारंगढ़ क्षेत्र का ग्राम पंचायत जसरा/ बरभाटा में जब से रेत का ठेके हुआ है तब से रॉयल्टी चोरी का खेल चल रहा है । वही इसकी जानकारी विभाग को भी अवगत कराया गया लेकिन सिर्फ कागजों में ही सिमट जाता है। रॉयल्टी का खेल में रॉयल्टी से अधिक राशि लिया जा रहा है। तभी एक रेत का ठेकेदार द्वारा रेत लेने के लिया गया तो उससे डम्फर के जो शासन का रॉयल्टी नियम अनुसार भुकतान किया तो पता चला कि वहाँ रॉयल्टी से अधिक रायल्टी लिया जा रहा था । जिसमे ट्रेक्टर का रेत रायल्टी 650 एवं हाइवा में 4000 रूपय लिया जाता है।उक्त ठेकेदार द्वारा हाइवा में 9 घन मीटर का रायल्टी लिया जाता है।जब कि शासन के नियम अनुसार प्रति3 घन मीटर ट्रैक्टर में जिसकी कीमत 502 रुपए है तथा हाइवा में 14 घन मीटर का कीमत 2338 रुपये होता है। तथा उपरोक्त शासन के नियमनुसार शर्ते को दरकिनार करते हुए उक्त ठेकेदार द्वारा मनमाने ढंग से राशि की अवैध उगाही किया जाता है।इसकी शिकायत दुर्गा प्रसाद चन्द्रा द्वारा जिला कलेक्टर व खनिज विभाग को लिखित शिकायत रेत के ठेकेदार के खिलाप शिकायत जांच कर कार्यवाही किया जाना उचित है ।देखना लाजमी होगा कि अधिकारी इसमे क्या कार्यवाही करते है।रायल्टी चोरी होने बचाया जा सके।

Back to top button