विधायक उत्तरी जांगड़े ने पेयजल की समस्या को लेकर विधानसभा में उठाए सवाल

सारंगढ़:-
विधानसभा सत्र के दौरान सातवें दिन सारंगढ़ विधायक श्रीमती उत्तरी जांगड़े ने सारंगढ़ विधानसभा में बोर खनन सहित पेयजल की समस्या को लेकर लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री गुरु रूद्र कुमार से सवाल करते हुए पूछा कि जनवरी 2019 से दिसंबर 2020 तक सारंगढ़ विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न योजना अंतर्गत कितने हैंडपंप बोर कराए गए हैं ग्राम वार जानकारी प्रदान करें साथ ही उन्होंने हैंडपंप/बोर को विभाग द्वारा प्रदूषित पानी बताकर कितनों को बंद किया गया है एवं कितने वाटर पंप खराब हैं जिसको बदलने के लिए क्या-क्या योजना है साथ ही उक्त ग्रामों में नल जल व्यवस्था के लिए क्या-क्या उपाय किए गए हैं जवाब में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री ने बताया कि जनवरी 2019 से दिसंबर 2020 तक विधानसभा क्षेत्र सारंगढ़ में विभिन्न योजना अंतर्गत 108 बोर खनन कराए गए हैं ग्राम जानकारी उपलब्ध करा दी जाएगी मंत्री ने आगे बताया कि सारंगढ़ विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न ग्रामों में स्थापित किसी भी हैंडपंप बोर को विभाग द्वारा प्रदूषित पानी बताकर बंद नहीं किया गया है साथ ही विधानसभा क्षेत्र सारंगढ़ के अंतर्गत 35 ग्रामों के 45 वाटर पंप खराब है उक्त सभी वाटर पंप संबंधित ग्राम पंचायतों को हस्तांतरित है इसके संचालन संधारण बदलने का कार्य संबंधित ग्राम पंचायत द्वारा किया जाता है और बदलने की विभागीय कार्य योजना की जानकारी निरंक है जहां पानी की समस्या है वहां नल जल की व्यवस्था के कार्य योजना तैयार किए जा रहे हैं इस प्रकार सारंगढ़ विधायक श्रीमती उतरी जांगड़े ने गर्मी के दिनों में होने वाली पेयजल समस्या को लेकर मंत्री जी को अवगत कराया साथ ही नल जल व्यवस्था के लिए मांग अनुसार कार्य योजना तैयार कर व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग की है।