सारंगढ़
सारंगढ़ एसडीओपी और पत्रकार के बीच आखि़र क्या हुआ ? देखिए वीडियो

सारंगढ़ एसडीओपी और पत्रकार के बीच आखि़र क्या हुआ समझ से परे है तो वहीं दोनों तरफ से और शोसल मिड़िया में फैल रही जानकारी अनुसार दोनों का पक्ष जानने पर रहस्यमयी और जाँच का विषय, की स्थिति निर्मित हो रही हैं वहीं बात करे सारंगढ़ एसडीओपी की तो उनका कहना साफ है।
की पत्रकार को किसी प्रकार से गाली गलौज नहीं करने की बात कहीं जा रही,तो वहीं दूसरी तरफ पत्रकार ने सारंगढ़ थाना में लिखित शिकायत देकर आरोप लगाया है की उनके साथ गालीगलौज व दुर्व्यवहार किया गया है मामला इतना ज्यादा तुल पकड़ रहा है कि मामला रायगढ़ जिला एसपी संतोष सिंह के पास पहुंच गया है और आगे बड़ने की अशंका जताया जा रहा है वहीं अब मामले की सूक्ष्मता से जाँच होने उपरांत ही पता चलेगा की वास्तविकता क्या है।