सारंगढ़
सारंगढ़ के इस शासकीय उचित मूल्य दुकान की बार बार शिकायत के बावजूद कार्यवाही नहीं…. आखिर क्यों….

सारंगढ़ । सारंगढ़ अन्तर्गत आने वाले ग्राम पंचायत खैरा छोटे के PDS दुकान में शिकायत माह नवंबर 2020 से हो रहा है बहुत मुश्किल से 14-12-2020 को जांच हो गया है खाद्य निरीक्षक अधिकारी के द्वारा फरवरी माह में उस दुकान का आबंटन रोक दिया गया था पर उसको निलंबित करने के बजाय उसको फिर फरवरी माह का आबंटन भेज दिया गया है आखिर यह क्या मंजरा है कि सारंगढ में अनुविभागीय अधिकारी एवं खाद्य अधिकारी सब घोटाले जानते हुए भी उस दुकान में कार्यवाही नही कर रहे है । वहीं ग्रामीण सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार दुकान संचालक द्वारा ग्रामीणों को बोला जा रहा है की इस पंचायत के रहते हुये मेरा कुछ नही उखाड़ हो सकता है आखिर उस पंचायत में क्या बात है जो शासन को चुनौती दिया जा रहा है ।
